दाम कम होने के कारण सीसीआई को कपास बेचने में रूचि नहीं दिखा रहे क्षेत्र के किसान

... -


January 31, 2024 कॉटन कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (सीसीआई) ने समर्थन मूल्य पर कपास की खरीदी के लिए शहरमें केंद्र शुरू किया है। सीसीआईको कपास बेचने के लिए किसानों को पंजीयन करवाना जरूरी है। पंजीयन की प्रक्रिया शुरू हो गईहै। हालांकि बाजार की तुलना में समर्थन मूल्य के दाम कम हैंइससे किसान सीसीआई कोकपास बेचने में रूचि नहीं दिखारहे हैं। अभी तक कपास बेचने के लिए चार-पांच किसानों ने हीपंजीयन करवाया है।जिले के अंजड़ और बड़वानीके बाद शहर में भी सीसीआई नेकेंद्र शुरू किया है। किसानों कोकपास बेचने के लिए पंजीयनकरवाना अनिवार्य है।


Share to ....: 433    


Most viewed


Short Message Board

Weather Forecast India

Visiter's Status

Visiter No. 32881230

Saying...........
One man plus courage is a majority.





Cotton Group